पटना/मुंबई। सुुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई अपनी जांच का दायरा बढ़ाने लगी है। जिसमें सुशांत के कुक के बाद अब उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पिठानी से पूछताछ में सीबीआई को सुशांत की मौत से जुड़े कई अहम खुलासा हो सकता है। पिठानी को सुशांत की मौत में सबसे बड़ा संदिग्ध माना जा रहा है।
14 जून को सुशांत की मौत के दौरान सिद्धार्थ वह पहले शख्स थे, जो सबसे पहले सुशांत के कमरे में पहुंचे थे। मुंबई पुलिस की अब तक की सारी कार्रवाई पिठानी के बयान को आधार मानकर कर रही थी। लेकिन एक माह में जिस तरह के घटनाएं बदली हैं और सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है, उसके बाद मामला एक बार फिर गहरा गया है। फिलहाल सीबीआई मामले में जांच कर रही है और सुशांत के पीएम की जांच के लिए दिल्ली एम्स की फोरेंसिक टीम से मदद ले रही है। माना जा रहा है कि केस में अगला सप्ताह महत्वपूर्ण होगा। जिसमें कई नए खुलासे हो सकते हैं।