सुशांत केस से क्या है मानवाधिकार आयोग का कनेक्शन

PR Desk
By PR Desk

मुंबई। सुशांत राजपूत मामले में सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स के बाद मानवाधिकार आयोग ने भी दखल दे दी है। आयोग की तरफ से कूपर अस्पताल को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उस खुलासे के बाद किया गया है, जिसमें यह कहा गया था कि सुशांत के शव को देखने के लिए रिया चक्रवर्ती मोर्च्यूरी तक पहुंच गई है। आयोग ने अस्पताल से पूछा है कि रिया को किसकी इजाजत से मर्ग तक जाने दिया गया।

मानवाधिकार आयोग ने कूपर अस्पताल और डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि किस नियम के आधार पर रिया को मोर्चरी के अंदर जाने दिया गया, जबकि नियम के मुताबिक ब्लड रिलेशन वाला ही अंदर शव के पास जा सकता है। पुलिस ने उन्हें क्यों नहीं रोका। मुम्बई पुलिस और अस्पताल से जवाब मांगा है।

बता दें कि सुशांत केस में अब तक मनी लांड्रिग और ड्रग कनेक्शन का खुलासा हो चुका है। जिससे मौत का मामला गहराता जा रहा है।

Share This Article