सुशांत सिंह राजपूत के नाम हुआ पटना का ये चौक

Sanjeev Shrivastava

PATNA: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद पूरे देश में शोक की लहर है।सुशांत के घर पर उनके पिता से मुलाकात के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है.लोग सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह से मिलकर उन्हें सांत्वना और ढाढ़स बंधाते हैं. साथ ही अपने चहेते एक्टर को श्रद्धांजलि देते हैं.

बिहार के होने के कारण बिहारवासी सुशांत के मौत को भुला ही नहीं पा रहे है. ऐसे में अब बिहारवासी सुशांत सिंह को हमेशा के लिए लोगों के बीच में अमर कर दिया है. जी हां बिहार के एक चौक का नाम सुशांत सिंह राजपूत चौक रख दिया गया है.

यह चौक राजीव नगर में इलाके में स्थित है. राजीव नगर में ही दिवंगत एक्टर का घर है. राजीव नगर के इस चौक पर सुशांत सिंह राजपूत चौक का एक बोर्ड भी लगा दिया गया है. हालांकि यह बोर्ड नगर निगम की तरफ से आधिकारिक तौर पर नहीं लगाया गया है, बल्कि राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने लगाया है. इस चौक के नामकरण में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष खुद पहुंचे थे.

Share This Article