सुसाइड से पहले भाजपा नेत्री सास पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप, बैंक कर्मी के भाई ने प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले 30 साल के बैंक मैनेजर ने भाजपा नेत्री सास और पत्नी की यातनाओं से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी। मामले में गोपालगंज के एसपी के आदेश पर आगरा में FIR दर्ज हुई थी। पत्नी और सास यूपी के रहने वाले हैं और बैंक मैनेजर भी वहीं कार्यरत थे। होटल में उसने सुसाइड किया था। वहीं मामले को काफी वक्त बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से मृतक के भाई ने ट्विटर पर वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री से सास भाजपा नेत्री की शिकायत की है। अपने मरहूम भाई के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

बैंक मैनेजर के भाई ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ट्वीट करके न्याय मांगा है। पुलिस जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। दरअसल, आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अंश होटल में 22 दिसंबर 2021 को हिमांशु कुमार(30) ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाकर वायरल किया था। वीडियो में उसने अपनी सास मिर्जापुर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्वेता दीक्षित, ससुर प्रदीप गुप्ता, पत्नी प्रतीक्षा गुप्ता और साले सर्वेश गुप्ता को मौत का जिम्मेदार बताया था।

वहीं मामले को लेकर FIR भी नहीं हो रही थी। लड़के के घरवालों ने बताया था कि सास श्वेता दीक्षित के दबाव के चलते एफआईआर तक दर्ज नहीं हो रही थी। फिर भी गोपालगंज SP के आदेश पर बिहार में जीरो FIR दर्ज हुई। मामला आगरा ट्रांसफर हुआ। उसके बावजूद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।

वहीं अब मृतक के भाई प्रियांशु कुमार वैभव ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी पुलिस, डीजीपी यूपी और आगरा पुलिस को भाई का अंतिम वीडियो ट्वीट किया। मुकदमा दर्ज हुए दो महीने बाद भी कार्रवाई न होने की शिकायत की है। शिकायत के जवाब में आगरा पुलिस ने सुबूत इकट्‌ठा करने की बात कहा है।

भाई प्रियांशु कुमार वैभव ने बताया, “हिमांशु की शादी 2021 में मिर्जापुर के खोया मंडी मुकेरी बाजार कोतवाली कटरा निवासी श्वेता गुप्ता से हुई थी। हिमांशु भदोही जिले में एक्सिस बैंक में नौकरी कर रहा था। वहीं एक रिश्तेदारी की शादी में सास श्वेता गुप्ता ने बातचीत कर रिश्ता पक्का किया था।

Share This Article