सूखे खजूर के पेड़ से निकला सेंड बुआ साप,साप देखने जुटी ग्रामीणों की भीड़, स्नेक सेवर बादल ने साप को किया रेस्क्यू।

Patna Desk

 

भागलपुर नाथनगर थाना अंर्तगत मिर्जापुर सत्संगनगर के समीप एनएच 80 के बगल में एक जमीन पर जेसीबी से काम चल रहा था, तभी एक गिरा हुआ सूखे खजूर के पेड़ को जेसीबी द्वारा हटाया जा रहा था तो उसके अंदर से एक चितकबरा, मोटा सा साप साप भागते हुए नजर आया। इसके बाद वहा मौजूद लोग डर से सहम गए और सभी साप को देख दूर भागने लगे। देखते ही देखते वहा भीड़ इखट्टा हो गई। वहा मौजूद लोगो में से एक व्यक्ति पंकज कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह साप को एक बोरे में बंद कर दिया। यहां तक लोग उसे अजगर समझ रहे थे। तभी किसी ने स्नेक सेवर बादल को इसकी जानकारी दी। स्नेक सेवर ने तुरंत पहुंच कर साप को देखा तो बताया की यह अजगर नही सेंड बुआ इसे हिंदी में मुस्लरी साप कहते है और यह ज्यादा खतरनाक नहीं होता है क्योंकि इसमें कोई जहर नही होता है।

Share This Article