भागलपुर में शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा एवं विशेष केंद्रीय कारा में सिटी एसपी और एसडीएम ने भारी पुलिस बलों के साथ अचानक धावा बोल दिया , यह छापेमारी घंटों चली जिससे पूरे जेल में हड़कंप मच गया, सिटी एसपी और एसडीएम के नेतृत्व में भागलपुर के दोनों जेलों की घंटों सघन तलाशी ली गई, अचानक हुई छापेमारी से जेल प्रशासन से लेकर कैदियों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया, घंटों तक चली तलाशी के दौरान अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस टीम ने विशेष केंद्रीय कारा और शहीद जुब्बा साहनी केंद्रीय कारा के सभी वार्डों समेत चप्पे-चप्पे की सघन जांच की।
गौरतलब हो कि राज्य में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार दृड् संकल्पित है और इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में बंद तमाम कैदियों की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है इसी के तहत राज्य सरकार के निर्देश पर यह छापेमारी की गई।वही छापेमारी करने के बाद निकले लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी गौरव कुमार ने बताया कि यह छापेमारी लगातार 3 घंटे तक हुई और जेल से ऐसी कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुई है, यह छापेमारी रूटीन छापेमारी थी।