रांची : देश की आजादी के बाद 74वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में गोता लगाने को तैयार देश में मातम का मौहाल होता अगर बोकारो पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान अलर्ट नहीं होते।
दरअसल बोकारो के पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगल में नक्सलियों ने बोकारो पुलिस के जवान और सीआरपीएफ को क्षति पहुंचाने की मंसूबों के छोटे पुल के नीचे आईडी (Improvised explosive device) बम लगा दिया था। ताकि इस रास्ते से गुजरने के दौरान विस्फोटक ब्लास्ट कर जाए और पुलिस टीम और केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स को जवानों को इससे काफी नुकसान हो जाये। हालांकि बोकारो में हमेशा से अलर्ट रहने वाली बोकारो पुलिस और सेना के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान IED बम बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है।
वहीं पोलिस और सेना के संयुक्त अभियान के तहत मिले आईडी बम को लेकर प्रशासनिक अमल पहले ज्यादा अलर्ट पर है। जबकि पुल के नीचे मिले बम के सेना के सहयोग से डिफ्यूज कर दिया गया है। साथ ही अनहोनी की घटना को देखते हुए एएसपी अभियान सहित सीआरपीएफ के जवान और पुलिस सर्च ऑपरेशन में अभी भी जुटी हुई।