सेना ने हिज्बुल कमांडर मसूद को मुठभेड़ में मार गिराया, डोडा जिला हुआ आतंक मुक्त

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

श्रीनगर: सेना ने सोमवार को अनंतनाग मे हुए मुठभेड़ में डोडा का रहने वाला हिज्बुल कमांडर मसूद को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि वह डोडा जिले में जीवित बचा आखिरी आतंकी था। उसके सफाये के साथ ही डोडा जिले में आतंकी खत्म हो गए हैं। इसके साथ ही डोडा जिला एक बार फिर आतंक मुक्त हो गया है।मसूद के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों का साझा ऑपरेशन बीती रात 11 बजे शुरू हुआ था। जिसमें  आज सुबह बड़ी खबर आई है. अनंतनाग में मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। इन आतंकियों में हिज्बुल कमांडर मसूद और लश्कर के 2 आतंकी शामिल थे। मसूद डोडा का ही रहने वाला था. त्राल के बाद अब डोडा भी आतंक मुक्त हो गया है।

इस साल 116 आतंकी ढेर

इस साल घाटी में इन तीन आतंकवादियों के मारे जाने के साथ 116 आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें अब तक के सभी विभिन्न आतंकवादी संगठनों के 7 ऑपरेशनल कमांडर शामिल हैं। केवल जून के महीने में यह 13वीं मुठभेड़ है जिसमें सुरक्षाबलों ने घाटी में 40 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। इन मुठभेड़ों में हिज्बुल मुजाहिद्दीन सुरक्षाबलों का मुख्य निशाना बना रहा. सभी आतंकवादी संगठनों में से इसके सब से ज्यादा आतंकी मारे गए। इसमें शीर्ष कमांडरों में ऑपरेशनल कमांडर रियाज नाइकू भी शामिल है. हाल ही में पुलिस ने दावा किया था कि त्राल का इलाका अब हिज्ब मुक्त हो गया है जो 1989 से हिज्बुल मुजाहिद का केंद्र बना हुआ था। 

Share This Article