बीते 6 नवंबर सोमवार से कैमूर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में काला फीता बांधकर बेल्ट्रान के कर्मी काम कर रहें है। ये कर्मी सरकार से सेवा समायोजन का मांग कर रहे हैं। बुधवार को भी बेल्ट्रान कर्मी कला फीता बांध कार्य किए और सरकार से सेवा समायोजन की मांग किये।
संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष धनंजय पांडेय ने कहा कि बिहार राज्य डाटा एंट्री व कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के द्वारा राज्यस्तरीय एकल मांग विभागीय सेवा समायोजन हेतु दिनांक 05 नवंबर 2023 को पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर तक एक दिवसीय धरना करने पश्चात दिनांक 06 नवंबर 2023 से 11 नवंबर 2023 तक काला बिल्ला लगाकर प्रत्येक सरकारी कार्यालय पंचायत से लेकर सचिवालय तक डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपक और अन्य बेल्ट्रॉनकर्मियों का कार्य दिवस में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बेल्ट्रॉन कर्मियों का मांग सेवा समायोजन है। यदि सरकार सकारात्मक बातचीत एवं पहल नहीं करती है तो संघ मजबूर होकर दिनांक 28 नवंबर 2023 एवं 29 नवंबर 2023 को दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य हो जायेगा। अगर इसके बावजूद भी एकल मांग ‘सेवा समायोजन’ पर सरकार के ओर से कोई ठोस सकारात्मक विचार नहीं किया जाता है। तो संघ बाध्य होकर भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकता है। मौके पर। अलोक कुमार, शशि कुमार, मनोज तिवारी, प्रीति कुमारी, किरण कुमारी सुनील वर्मा, दीपक कुमार, सतीश चौबे, दिनेश कुमार, महावीर कुमार इत्यादि रहे।