सैकड़ों घुंघरु जड़ा 85 किलो का कांवड़ लेकर पटना सिटी से 11 कांवरियों का जत्था निकला बाबाधाम, एक लाख का है कांवड़

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सैकड़ों घुंघरुओं के रुन झुन कि आवाज मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर बाबाधाम जा रहे अन्य कांवरियों का ध्यान अपने और स्वत अपने और आकृष्ट कर लेती है। दरअसल पटना सिटी से आए 11 कांवरियों का जत्था एक लाख की लागत से बना सैकड़ों घुंघरुओं और अन्य साज सजा के साथ 85 किलो वजनी कांवर ले बाबाधाम की और चल पड़े।

सावन में कांवरिया पथ में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। शिव भक्त अपने अपने रंग में बाबा धाम पहुंच रहे हैं। ऐसे में ही एक पटना सिटी से 85kg का कांवर अपने कंधे पर लेकर सुल्तानगंज से जल भर कर बाबा धाम को चल दिए हैं। कांवरियों का उत्साह चरम पर है। इस कावर को बनाने मे करीबन 60 से 70 हजार की लागत से बनाया गया है। इस ग्रुप मे करीब 11 लोग शामिल है। वही मोहित बम ने बताया कि यह कांवड़ बहुत पुराना है। इसमें हर वर्ष कुछ ना कुछ नया बनाया जाता है।

अभी तक इस कावर का कीमत करीबन एक लाख है। इसको बनाने में करीब 18 से 20 घंटा लगा है। हम लोग लगातार 2014 से इस तरह का कांवर लेकर चल रहे हैं। 2 साल कोविड को लेकर नहीं जा सके थे। इस बार खासकर कोरोना महामारी से पूरे देश को बचाए रखे भोले बाबा यही कामना लेकर बाबा के दर पर जा रहे हैं। कच्ची कमरिया पथ पर एक 85kg केजी का कावर एक आकर्षण का केंद्र बना रहा है सेल्फी लेने वालों की कतार लग गई।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article