सोंचा था क्या, क्या हो गया, दूल्हे के सपना रहा अधूरा, बिना बाजे गाजे के निकल पड़ा दुल्हनिया लेने,

Rajan Singh

NEWSPR डेस्क। पटना कोरोना काल के समय में अगर हम बात करें शादी समारोह की तो उस पर भी ग्रहण लगता नजर आ रहा है, जहां धूमधाम से शादी समारोह में दो अनजाने परिवार एक हुआ करते थे आज उन रीति रिवाजों पर भी कोरोना महामारी का ख़ौफ़ देखने को नजर आ रहा है एक वक्त था जब शादी समारोह में दो अनजाने परिवार के सदस्य एक हुआ करते थे पर इस महामारी ने हर रिश्ते को अपनो को अपनो से दूर कर दिया है।

ऐसा हम नही अभी के मौजूदा समय बयां कर रहा है, जिस शादी के समारोह में लोगो का हुजूम उमड़ा करता था आज उस शादी समारोह में केवल गिने चुने 5 से 10 लोग ही सारिक हो रहे है, ये नजारा है पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र का जहां बिना बारात शादी के लिए घोड़ी पर सवार दूल्हा महज 5 लोगों के साथ निकल पड़ा अपनी दुल्हनिया को लाने।

हालांकि शादी के खुशियों का दिल में अरमान लिए सपने तो लाख संजोए रखा लेकिन लॉक डाउन की वजह से कहीं ना कहीं सारे अरमान धरे के धरे नजर आ गए हैं और हो भी क्यों नही लॉक डाउन का ख्याल जो रखना है बिना बैंड बाजे के शादी बिना शोर गुल के सुनसान सड़क पर गुजरता घोड़े पर सवार दूल्हा को भी ये बहुत अजीब लग रहा था ।

Share This Article