सोना लूट कांड के मुख्य आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर

Patna Desk

 

मुजफ्फरपुर –  पुलिस अभिरक्षा से भाग रहे अपराधी के पैर में पुलिस के द्वारा गोली मारी गई है. जिसका के पुलिस अभिरक्षा में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है। घायल बदमाश की पहचान अनुपम झा के रूप में किया गया है और वह शातिर लुटेरा है. दरअसल ये इनकाउंटर मुजफ्फरपुर और वैशाली जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है.

गौरतलब है कि बीते दिन जिले के सदर थाना क्षेत्र के आरडीएस कॉलेज के पास कोलकाता ज्वेलर्स से दिनदहाड़े अपराधियों ने हथियार के बल पर तकरीबन ₹51 लाख़ रुपए मूल्य के सोने के लूट की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था. वही इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था, गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर से सोना लूट कांड के मुख्य आरोपी अनुपम झा को गिरफ्तार किया था और अपने साथ मुजफ्फरपुर ला रही थी और इस दौरान में पुलिस के कस्टडी से भागने का प्रयास किया था इसी दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया जिसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Share This Article