सोनिया गांधी से ED की पूछताछ से नाराज कांग्रेसी, शहीद स्मारक के पास दिया धरना, DM को सौंपा ज्ञापन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नेशनल हेराल्ड का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जहां नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की तो इसके विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता, विधायक और सांसद धरने पर बैठ इसका विरोध किया और डीएम को इसका एक ज्ञापन सौंपा।

आज मुंगेर शहीद स्मारक के पास में जमालपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक व कार्यकर्ता एक दिवसीय धरना पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक डॉ अजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ सोनिया गांधी को प्रताड़ित कर रही है और फंसाने की कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी न कभी किसी से डरी है न कभी किसी से डरेगी। मोदी सरकार लाख अमित शाह के माध्यम से ed को कांग्रेस के पीछे लगा दे पर कांग्रेस पार्टी डरने वाली नहीं है। अगर कार्रवाई पर रोक नहीं लगी तो आगामी 25 तारीख को वृहत स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article