सोनिया गांधी से मिलेंगे नीतीश-लालू, संजय जायसवाल ने मुलाकात को लेकर कह दिया ऐसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बीजेपी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती समारोह राजेंद्र नगर में मनाई गई। इस दौरान वृक्षारोपण किया गया। प्रदेश अध्यक्ष सहित पूर्व डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश और लालू के सोनिया गांधी से मिलने पर कहा कि लालू जी अपने साथ नीतीश कुमार को सोनिया गांधी से मिलाने ले जा रहे हैं।

सोनिया गांधी ने जो अपने पुत्र के साथ जितनी मेहनत की थी, इतनी मेहनत नीतीश कुमार के लिए करें फिर भी उनको उतनी ही सीट आएगी जितनी मिली थी। नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का दिवास्वप्न देख रहे हैं और उनके भी कई चेहरे है। जो देखने वाली बात है। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है। यह भारत के लोगों का सपना है।

Share This Article