सोनू सूद ने की अपील -अगर सक्षम हैं तो एक मरीज को गोद लें, इससे आधी हो जाएगी परेशानी

PR Desk
By PR Desk

मुंबईः लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद लोगों का मसीहा बनकर सामने आए हैं। अब सोनू ने लोगों से एक अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर लोगों को कहा है कि जिन लोगों को जरूरत है उनकी मदद करें। सोनू ने ट्वीट किया, ‘आपसे मेरा विनम्र निवेदन है, जो किसी जरूरतमंद की मदद करने में सक्षम है वे प्लीज सामने आएं और अपने नजदीक के अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को गोद लें या फिर कम से कम उनकी दवाओं का खर्च उठाएं। यदि आप ऐसा करते हैं तो मैं आश्वस्त करता हूं कि आपकी परेशानियां आधी हो जांएगी।

बता दें कोरोना काल में सोनू ने जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की है। उन्होंने कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया। विदेशों से भारतीय नागरिकों को वापस घर लाए, किसी को ट्रैक्टर तो किसी को दवा देकर सोनू ने कई लोगों की सहायता की। फिलहाल वह लोगों को रोजगार देने की योजना पर काम कर रहे हैं।

Share This Article