सोमवार को मनाई जाएगी ईद, आज बाजार में भीड़ भाड़ ज्यादा होने की उम्मीद

PR Desk
By PR Desk

PATNA : देशभर में सोमवार को ईद मनाई जाएगी। शनिवार को भारत में कहीं भी ईद का चांद आज नजर नहीं आया जिस कारण सोमवार को ईद मनाने का फैसला किया गया है। इमारत ए शरिया पटना सहित अन्य धार्मिक संस्थाओं ने एलान कर दिया है कि अब भारत में ईद सोमवार को मनाई जाएगी। 

रविवार को बाजार में ज्यादा भीड़भाड़ को देखते हुए सरकारें भी सतर्क हैं। कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल को मेंटेन रखना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है। आपको बता दें कि बिहार में किसी भी मस्जिद और ईदगाह के अंदर ईद की नमाज अदा नहीं की जाएगी। लॉकडाउन 4 में धार्मिक स्थलों को खोलने पर रोक है लिहाजा पटना के गांधी मैदान सहित अन्य प्रमुख जगहों पर अदा की जाने वाली ईद की नमाज इस बार नहीं होगी। राजधानी पटना में ईद को लेकर बाजार में ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो इसे लेकर जिला प्रशासन पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Share This Article