NEWSPR डेस्क। आरा में एक दिन पहले जहां सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए पोस्ट को लेकर भोजपुर में मारपीट की घटना घटी थी। वहीं इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे नूपुर शर्मा के समर्थन में किए गए पोस्ट को लेकर दो पक्ष में हुई विवाद मारपीट का रूप ले लेता है।
बता दें कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन में किए गए पोस्ट के विरोध में नगर थाना क्षेत्र स्थित रामगढ़िया मोहल्ले के एक चाय दुकान पर जमकर मारपीट हुई थी। चाय दुकान में जमकर तोड़फोड़ हुई थी। जिसके बाद पूरे शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया था। जिसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंच। वहीं इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर स्थिति को नियंत्रण में लिया।
फिलहाल इलाका पूरी तरह से छावनी में तब्दील है। बताया जा रहा है कि अब स्थिति नियंत्रण में है। स्थिति नियंत्रण में होने के बावजूद भारी मात्रा में पुलिस बल की अभी भी तैनाती की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना घटे। वहीं पुलिस प्रशासन लगातार आम जनता से आपसी सौहार्द बनाए रखने का अपील कर रही है और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का चेतावनी भी दे रही है।
आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट