डीएन मौआर
औरंगाबाद। रफीगंज में सोशल मीडिया में आपत्तीजनक पोस्ट करने को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने कई मनचले युवकों को हिरासत में लिया है। वहीं इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। एसडीओ की मानें तो हालात फिलहाल नियंत्रण में है।
बता दें कि औरंगाबाद के रफीगंज में दो समुदाय के बीच मामला उस समय भड़क गया जब एक समुदाय के द्वारा दूसरे समुदाय की आस्था पर पोस्ट के माध्यम से विवादित तस्वीर लगाकर ठेस पहुचने की कोशिश की। फिर क्या था दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के आपने सामने आ गये और हल्की झड़प भी हुई लेकिन समय रहते ही पुलिस मौके पर पहुच गई और हल्की बल प्रयोग के बाद दोनों समुदाय के लोगों को खदेड़ दिया गया।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही जिला के कई आला अधिकारी मौके पर पहुच घटना की जायजा लिया तथा कई लोगो को हिरासत में ले लिया है। घण्टों कार्रवाई के बाद सदर एसडीओ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में दोनो पक्षों के बीच एक शांति समति की बैठक कराई गई जिसमे दोनो समुदाय के लोगों ने भाग लिया।
बैठक के उपरांत एसडीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी मामला बिल्कुल नियंत्रण में है और इस घटना में संलिप्त कई लोगो को गिरफ्तार किया गया। जिनके ऊपर गुंडा एक्ट चलाई जाएगी तथा जिसने यह आपत्ति जनक पोस्ट डालकर हिंसा भड़काने का कोशिश किया है। उसे कतई बख्शा नहीं जाएगा। उसपे कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की भी बात कही है।