स्कूटी और चार पहिया वाहन में जोरदार टक्कर महिला की हुई मौत पुलिस ने बताया

Patna Desk

राजधानी पटना में शुक्रवार की सचिवालय थाना अंतर्गत आईपीएस मोर के पास स्कूटी और चार पहिया वाहन में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें स्कूटी सवार भाई बहन जख्मी हो गए वही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा घायल भाई-बहन को इलाज के पटना के पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के क्रम में घायल महिला की मौत हो गई है।

जानकारी के मुताबिक महिला डायल 112 के कंट्रोल रूम में तैनात सिपाही के पद पर है जिसकी पहचान अलका अनुपम के रूप में हुई है। दरअसल अपने भाई के साथ घर से ड्यूटी जा रही थी उसी दरमियान आईपीएस मोर के पास एक तेज रफ्तार से जा रही चारपहिया वाहन और स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई हालांकि जब इलाज के लिए उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है।

वहीं पुलिस के द्वारा वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। और अग्रसर कार्रवाई की जा रही है।

वही इस मामले पर पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की सुबह 10 से 11:00 के करीब आईपीएस मोर के पास तेज रफ्तार से जा रही चार पहिया वाहन और स्कूटी में जोरदार टक्कर हुई जिसमें स्कूटी सवार भाई-बहन घायल हुए वहीं की इलाज के दौरान में मौत हो गई है। जांच के क्रम में पता चला है की मृत्यु महिला डायल 112 में सिपाही के पद पर तैनात थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है और उसके भाई का इलाज अभी चल रहा है

फिलहाल पुलिस ने चार पहिया वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई कर रही है।

Share This Article