स्कूल के छात्रावास के नीचे स्थित एक कमरे से सोमवार को मिली एक व्यक्ति की लाश।

Patna Desk

औरंगाबाद जिले के रफीगंज कासमा रोड स्थित संत माइकल स्कूल के छात्रावास के नीचे स्थित एक कमरे से सोमवार को मिली एक व्यक्ति की लाश मामले में मृतक के भाई ने रफीगंज थाने में विद्यालय के संचालक पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में मृतक के भाई रिसियप थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी मदन कुमार सिंह ने बताया कि मेरे भाई बबन कुमार सिंह अपने बेटे सूर्य प्रकाश को संत माइकल स्कूल में पढ़ाते थे और अपने बेटे के विद्यालय छात्रावास के नीचे ही उसकी देखरेख के लिए किराए पर रहते थे। लेकिन 12 जून को सूचना मिली कि मेरे भाई की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंचकर देखा तो पाया कि मेरे भाई कमरे में मृत अवस्था में पड़े हुए हैं और उनके नाक तथा मुंह से काफी खून निकला हुआ है। साथ ही साथ शरीर पर भी गंभीर चोट के निशान हैं। उन्होंने प्राथमिकी में बताया है कि उनके भाई का विद्यालय संचालक विजय कुमार सिंह के साथ पैसे के लेनदेन के कारण कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। क्योंकि विद्यालय संचालक द्वारा मेरे भाई से घर सहित जमीन का रजिस्ट्री कराया गया था और उसका पैसा बकाया था। जिसको लेकर बराबर मेरे भाई के द्वारा पैसा चुकता करने की मांग की जा रही थी।

परंतु संचालक विजय कुमार सिंह पैसा नहीं दे रहे थे। इधर कुछ दिनों से वह पैसा ना मांगने की बात कहते हुए मेरे भाई की हत्या करने की धमकी भी दी थी। ऐसी स्थिति में उन्हें पूरा विश्वास है कि स्कूल संचालक ने ही उनके भाई की हत्या की है। इस संबंध में रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article