स्कूल फीस को लेकर अभिभावक अपने फैसले पर अड़े, दी कोर्ट जाने की धमकी तो स्कूल ने कहा कोर्ट का फैसला होगा सर्वमान्य

Sanjeev Shrivastava

जामताराः चित्तरंजन स्थित सन्त जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में अभिवाबको ने जमकर बवाल काटा। अभिभावक अपनी जिद पर अड़े थे कि सिर्फ ट्यूशन फीस ही देंगे लेकिन स्कूल प्रबन्धन का कहना था कि हमने डिमांड के अनुरूप कई सारी फेरबदल किये हैं। हमने अनूअल फीस 50 प्रतिशत माफ किया है, कम्प्यूटर आदि फीस नही ले रहे हैं और टयूशन फीस अनिवार्य किया गया है। लेकिन अभिभावक इस बात पर सहमत नही दिखे।

फीस माफी को लेकर हो रहे प्रदर्शन के तहत तीसरी दौर का वार्ता गुरूवार को भी वेनतीजा रहा। संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल प्रबंधन फीस को लेकर कोई खास छूट देने के मुड में नही होने से नाराज अभिभावकों कोर्ट जाने की चेतावनी दे डाली।

गुरूवार संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल के प्राइमरी बिल्डिंग में सैकड़ो अभिभावकों ने रि एडमिशन एवं फीस माफी को लेकर तीसरी बार प्रदर्शन कर रहे थे। स्कूल खुलने के बाद लगभग 10 बजे सुबह से प्राइमरी बिल्डिंग में अभिभावकों की भीड़ लगना शुरू हो गया। अभिभावकों ने स्कूल प्रांगण में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बैठ गये और रिएडमिशन एवं फीस माफी की मांग पर स्कूल प्रबंधन से फैसले की मांग करने लगे। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा के लिए आरपीएफ एवं बंगाल पुलिस को तैनात कर दी थी। हालांकि प्रदर्शन शांती पूर्ण चला मौके पर बंगाल पुलिस के चित्तरंजन थाना प्रभारी अतिन्द्र नाथ दत्ता ने अभिभावकों को शांती बना कर अपनी मांगो को रखने की अपील करते देखे गये।

मासिक फी आधा करने की मांग

प्रदर्शन के काफी देर बाद स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों ने अभिभावकों के समक्ष पहुंच प्रबंधन के फैसले को सुनाया। स्कूल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिन अभिभावकों को फीस देने में सक्षम नही हैं उनको एक आवेदन प्रपत्र में ब्योरा देना होगा। ताकी प्रबंधन उसके माली हालत को देखते हुए विचार करेगी। इस बात पर अभिभावकों ने हंगामा करने लगे और ऐसी व्यवस्था को मानने से इंकार कर दिया। अभिभावकों का कहना हैं था कि सभी बच्चों के रि एडमिशन व को पूरा माफ कर स्कूल मासिक फीस को आधा करेगी तभी हम लोग स्कूल कि फीस देंगे। दो तरह का कानून एक ही स्कूल में नही चलेगा। अगर ऐसा नही होता है तो हमलोग स्कूल फीस नही देगे और न्यायपालिका के सरण मे जाने पर बिचार करेंगे

क्या कहना है स्कूल प्रबंधन का।

इस मामले में संत जोसेफ कॉन्वेन्ट हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से फादर सारटो ने बताया कि कोविड 19 के दौरान लाॅक डाउन से सभी प्रभावित है इसलिए स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों पर फीस को लेकर ज्यादा दबाव नही पड़े इसके लिए प्रबंधन की ओर से रि एडमिशन को 50 प्रतिशत माफ किया गया है इसके अलावा कम्प्यूटर, लैब फीस को पूर्ण रूप से माफ किया गया है। केवल स्कूल फीस लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त अगर कोई अभिभावक इसे देने में सक्षम नही हैं तो उन्हें स्कूल के द्वारा एक प्रपत्र मे आपना ब्योरा देने से स्कूल प्रबंधन उस पर उनकी स्थिति को देखते हुए विचार करेगी।

Share This Article