स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक गिर पड़ा करकट, प्रधानाध्यापक का फटा सिर…कई बच्चे घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद विद्यालय में पढ़ाई करते समय करकट गिरने से प्रधानाध्यापक का सिर फट गया। इसके साथ ही दर्जनों बच्चों को चोटें भी आई। नगर थाना क्षेत्र के क्लब रोड स्थित पीएचइडी कॉलोनी के पास राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बच्चों के पढ़ाई करते हुए धड़ल्ले से करकट गिर पड़ा। करकट गिरते ही बच्चे और शिक्षक उसी के अंदर दबकर घायल हो गए। आनन-फानन में घायल शिक्षक एवं छात्रों को इलाज कराया गया।

जानकारी अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि बच्चों को पढ़ने के लिए यहां जगह नहीं है। दो कमरे हैं और उसमें भी बारिश के दिनों में छत से पानी टपकते रहना है। विद्यालय के ग्राउंड में ही बाहर करकट के अंदर बच्चों को पढ़ाया जाता है। बच्चों को पढ़ाते समय अचानक तेज हवा के साथ बारिश आई और तभी धड़ल्ले से करकट गिर पड़ा और बच्चे और शिक्षक उसी के अंदर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में विद्यालय में मौजूद शिक्षकों के सहयोग से किसी तरह से करकट के अंदर दबे हुए बच्चों को बाहर निकाला गया और इलाज कराया गया। जिसमें प्रधानाध्यापक का सइर फट गया और कई बच्चे घायल हो गए।

विद्यालय के छात्र विकास कुमार, रागिनी कुमारी, आशीष कुमार, श्वेता कुमारी ने बताया कि पढ़ने के लिए यहां बहुत परेशानियां होती है। अगर भवन ही नहीं रहेगा तो हम लोग पढ़ाई कैसे करेंगे। यह हादसा से माता-पिता अब पढ़ ले विद्यालय में आने से मना करता है। इस विषय पर शिक्षक ने बताया कि इस पर जिला पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी कई बार आवेदन दिया गया। लेकिन विद्यालय के लिए भवन नहीं बन सका। जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने कहा कि जांच के लिए अधिकारियों को भेजा गया है और जल्द ही आसपास के भवनों में विद्यालय को शिफ्ट कर दिया जाएगा और विद्यालय की जर्जर व्यवस्था को भी ठीक कर लिया जाएगा।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article