NEWSPR डेस्क। सोशल मीडिया के जरिए कई चीजें वायरल होती रहती। जो देखते ही देखते सुर्खियां बन जाती है। ऐसे ही एक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही। फोटो में एक बच्चा स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई कर रहा ये फोटो एक बच्चे की है। जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये बच्चा जुगनुओं की रोशनी में इतिहास लिखने की कोशिश कर रहा है।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही। लोग बच्चे की तारीफ करते नहीं ठक रहे हैं। इस तस्वीर को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए अवनीश शरण ने कैप्शन में लिखा कि, ‘हो कहीं भी आग लेकिन जलनी चाहिए।’
बच्चे के अंदर पढ़ाई को लेकर जुनून और ललक है। वो रोड लाइट की रोशनी में भी मन लगाकर पढ़ाई कर रहा है। इस तस्वीर को केवल अवनीश शरण ही नहीं बल्कि IPS नवनीत सिकेरा ने भी पोस्ट किया है। अब इस वायरल पोस्ट पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बच्चा बिजनौर की नगर पंचायत साहनपुर के मोहल्ला मालियान का निवासी बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चे का नाम ईशान है, जो चौथी कक्षा का छात्र है। वायरल फोटो के संबंध में सोशल एक्टिविस्ट अनामिका आर्य ने जिला अधिकारी बिजनौर व मुरादाबाद कमिश्नर को इस संबंध में ट्वीट कर बच्चे की आर्थिक स्थिति व पात्रता को देखते हुए, उसको सरकारी सहायता दिलाने का आग्रह किया था। इसके बाद मुरादाबाद कमिश्नर ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कर पात्रता की स्थिति में उचित सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।