स्ट्रीट वेंडर पर कुत्तों की तरह व्यवहार करते हैं पुलिस प्रशासन, यह बर्दाश्त नहीं करूंगा।

Patna Desk

 

भागलपुर में आए दिन स्ट्रीट वेंडर पर गाज गिरते रहती है, आए दिन पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है उनके सामानों को सड़कों पर फेंक दिया जाता है और उनके साथ गाली गलौज और मारपीट भी की जाती है, जबकि तिलकामांझी चौक पर कुछ दुकानदार स्ट्रीट वेंडर है जिन्हें टाउन वेंडिंग कमेटी नगर निगम के द्वारा आई कार्ड सर्टिफिकेट और वेंडिंग जोन भी दिया गया है, शहर में कुल 58 जगह वेंडिंग जॉन है जिसमें तिलकामांझी भी एक है, वर्तमान में इस जगह को पुलिस प्रशासन के द्वारा टोटो का रूट बना दिया गया है जिसके चलते यहां के दुकानदार अपने दुकानों को छोटे स्वरूप में चला रहे हैं, आज पुलिस प्रशासन द्वारा फिर इन दुकानदारों की दुकान को यहां से हटवाया गया जिसको लेकर दर्जनों दुकानदारों ने आवाज बुलंद की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने कहा हम लोगों को टाउन वेंडिंग कमेटी नगर निगम के द्वारा आई कार्ड और जगह मुहैया कराया गया है फिर हम लोगों के साथ इस तरह सौतेला व्यवहार क्यों किया जाता है हमलोगों के साथ क्यों कुत्तों की तरह मारपीट किया जाता है गाली गलौज किया जाता है क्या हम इंसान नहीं हैं वहीं प्रदर्शनकारी वेंडर ने कहा कि हमारे सामान को सड़कों पर जबरन फेंक दिया जाता है यह कहीं से सही नहीं है जब हम लोग सर्वेक्षित और अनुमति प्राप्त वेंडर हैं तो इस तरह का व्यवहार कहीं से उचित नहीं है प्रदर्शन के दौरान स्ट्रीट वेंडर भागलपुर जिला के अध्यक्ष संतोष शाह कल्पना देवी धर्मा पवन कुमार दास के अलावे दर्जनों दुकानदार मौजूद थे।

Share This Article