गया मगध प्रमंडल कार्यालय में 02 गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बीआईटी ग्रुप के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल कराया है। प्रत्याशी अवधेश कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया। जिसके बाद गया-बोधगया रोड इंडस्ट्रीज एरिया स्थित बीआईटी परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में शिक्षकों ने अपना समर्थन दिया है।
इस दौरान प्रत्याशी अवधेश कुमार ने भी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया एवं अपना संक्षिप्त संबोधन द्वारा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन किया। सभा में पहले से ही काफी संख्या में 02, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के आठो जिले (आरा, कैमुर, जहानाबाद, औरगांबाद, सासाराम, भोजपुर, गया एवं अरवल) के कार्यकर्ता उपस्थित थे।