स्निफर डॉग कातिया मुंगेर में शराब बंदी को सफल बनाने में निभा रहा अपनी जिम्मेदारी,शराब की खोज में मधनिषेध विभाग के द्वारा स्निफर डॉग की ली जाती है सहायता।

Patna Desk

 

मुंगेर जिले में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से उत्पाद विभाग स्निफर डॉग और ड्रोन कैमरा की मदद से शराब निर्माण के अड्डों पर छापेमारी कर चुलाई शराब के भठिठयों को ध्वस्त कर लाखों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब व महुआ जावा को विनष्ट कर चुकी है। उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार की मानें तो जिले के दियारा व जंगली इलाकों में संचालित देशी शराब के अड्डों को विनष्ट करने के लिए स्निफर डॉग और ड्रोन कैमरा की सहायता से मिली सूचना पर उत्पाद टीम छापेमारी करती है। और शराब के भटिठयों को नष्ट करती है। हालांकि जंगलों में मोबाइल टावर काम नहीं करने के कारण जंगलों में अधिकांश स्निफर डॉग का ही इस्तेमाल किया जाता है। जो शराब की गंध सूंघ कर जमीन के नीचे गाड़ कर रखे गए शराब को भी खोज निकालती है। उत्पाद विभाग को जून 23 में एक स्निफर डॉग कातिया मिला है, जिसकी सहायता से जिला के दियारा व जंगली इलाकों में प्रत्येक दो दिन बाद व्यापक छापेमारी अभियान चलाया जाता है।

आंकड़ों पर गौर करें तो जून 23 के बाद से अब तक स्निफर डॉग की सहायता से 03 लाख लीटर से ज्यादा चुलाई शराब व जावा महुआ बरामद करते हुए विनष्ट किया जा चुका है। जबकि शराब की 307 भठिठयों को ध्वस्त किया गया है। वहीं शराब निर्माण में जुटे 129 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार बताते हैं कि दियारा या जंगल में स्निफर डॉग और ड्रोन कैमरा की मदद से लगातार शराब कारोबार के विरूद्ध छापेमारी जारी रहेगी। वहीं कातिया का हैंडलर ने बताया की कातिया को देशी शराब सूंघने का ट्रेनिंग दी गई है। जिसे वो बखूबी निभाता है। दियारा हो या जंगल हर जगह सूंघ कर जमीन में गड़े या झाड़ियों में छुपाए शराब का ढूंढ लेता है।

Share This Article