भागलपुर,आप जो तस्वीरें देख रहे हैं वह कोई नदिया तलाब या बाढ़ का पानी नहीं बल्कि भागलपुर की ऐसी घनी आबादी वाला दक्षिणी शहरी क्षेत्र है जहां हजारों की संख्या में लोग रहते हैं, एक दिन के बारिश से भागलपुर का पूरा दक्षिणी शहरी क्षेत्र पानी पानी हो गया है, यह कोई नई बात नहीं बारिश के बाद भागलपुर के कई क्षेत्रों में अक्सर ऐसा दृश्य देखने को मिलता है,शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं कई वार्डों में बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है जिससे लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गई है, दफ्तर से लेकर आवास तक में पानी घुस गया है कोई ऐसा जगह नहीं बच गया है जहां पर लोग चैन से रह सके, यहां तक की लोगों के घरों में पानी है और वह चौकी पलंग कुर्सी टेबल पर रहकर किसी तरह अपना समय बिता रहे हैं, इस बारिश में शहर की सफाई व जल निकासी व्यवस्था को ले नगर निगम की तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है, मानो राहत की कोई उम्मीद ही नहीं दिख रही हो, पूरा शहर मानो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र बन गया हो।वर्षों से ऐसी जल जमाव की समस्या शहर में बनी हुई है लेकिन नगर निगम जिला प्रशासन मुक दर्शक बनी हुई है यह बहुत बड़ा सवालिया निशान है, जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं वहीं जल निकासी को लेकर कोई भी काम अभी तक नहीं किए जा रहे हैं जबकि यह भागलपुर शहर के लोगों के लिए सबसे बड़ी जरूरत है , यहां के नगर निगम और जिला प्रशासन पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है, यहां के लोगों के मन में भी कई तरह के प्रश्न आते हैं कहीं यह चुनावी मुद्दा तो नहीं? राजनेता समय पर आएंगे और इसी मुद्दे को उठाकर जनता को लॉलीपॉप पकडा कर अपना उल्लू तो सीधा नहीं कर लेंगे?