भागलपूर स्मार्ट सिटी की महापौर डा वसुंधरा लाल ने आज वार्ड की साफ सफाई व नालों की उड़ाई का जायजा लिया। महापौर ने जिले के वार्ड 15.13,7और वार्ड 6 का औचक निरीक्षण किया उन्होंने कहा कि अनाथालय रोड में नालें के उपर ढक्कन जरूरी है इससे जो डाइरेक्ट नाले में कूढ़ा फेंकते हैं इससे बचाव होगी साथ ही सड़क की चौड़ाई भी बढ़ जाएगी और यातायात व्यवस्था में सुविधा होगी। वहीं नालों की उड़ाई में सबसे बड़ी समस्या नाले के उपर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है किसी का सीढ़ी तो किसी का दरबाजा व अन्य स्ट्रक्चर है अतिक्रमण विभाग को लिखित सूचना दी गई है जैसे ही उक्त नालों के उपर से अतिक्रमण हट जाएगा नालों की उड़ाई आसान हो जाएगी। साथ ही कलवट में सुधार जरूरी है।इस निरीक्षण के दौरान महापौर के साथ साथ वार्ड पार्षद प्रीति शेखर, पंकज कुमार,नन्दिकेश नन्दी, शशि मोदी व अन्य मौजूद रहे।