स्मार्ट सिटी में पैन इंडिया मुर्दाबाद के लग रहे हैं नारे

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर कहने को भागलपुर स्मार्ट सिटी है स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे कार्य भी सीमित जगह पर हो रही है मानो स्मार्ट सिटी शहर वासियों के साथ दिखावा करने का काम कर रही हो….हालांकि कुछ जगहों पर स्मार्ट सिटी के तहत हुए कार्य काफी सराहे जा रहे हैं।

 

जैसे सैंडिस कंपाउंड का सौंदरीकरण टाउन हॉल भवन सड़कों का चौड़ीकरण लेकिन उसके अलावे पीने के पानी में भारी गिरावट देखा जा रहा है एक तरफ जहां पेन इंडिया को इसका भार दिया गया है।

 

वही आज पेन इंडिया के विरोध में लोग एकजुट होकर पेन इंडिया मुर्दाबाद के नारे भी लगाते दिख रहे हैं, पेन इंडिया कंपनी के कार्य शैली से शहर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ….बने हुए सड़क भी तोड़ दिए जाते हैं वह गड्ढे और नाले में तब्दील हो जाते हैं।

 

लेकिन इसकी कोई शुध नहीं रहती,जब तक गांव वाले इस पर कड़ा रुख अख्तियार नहीं करते पेन इंडिया वाले भी इस पर कोई कार्य नहीं करते आज शहर के सभी गली मोहल्ले के सड़क इस कंपनी के चलते जर्जर स्थिति में आ गए हैं लेकिन इसकी किसी को कोई शुध नहीं ….इसको लेकर आज भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र में जमकर लोगों ने बवाल काटा और कहा सड़के दुरुस्त कराई जाए और पेय जल की सुविधा जल्द से जल्द बहाल की जाए।

Share This Article