NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में एक युवक का सरकारी पिस्टल के साथ फिल्मी स्टाइल में खींचा गया फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फोटो को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोग यह कहते नहीं थक रहे कि आखिर पुलिस पदाधिकारी को मिलने वाला पिस्टल इस युवक के पास पहुंचा कैसे वायरल फोटो के साथ लिया गया।
तस्वीर पुलिस विभाग को मिलने वाला पिस्टल बताया जा रहा है। वायरल तस्वीर की चर्चा जोड़ो पर है। वायरल फोटो वाला युवक सुगैली थाना क्षेत्र का स्वक्षता पर्यवेक्षक बताया जा रहा है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। सुगौली प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के स्वक्षता पर्यवेक्षक युवक का पिस्टल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
युवक फुलवरिया डंडी टोला निवासी कमलदेव महतो बताया जा रहा है।सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा हो रही है। वायरल फोटो में लिया गया पिस्टल का तस्वीर पुलिस विभाग के अधिकारी को मिलने वाला बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग यह कहते नहीं थक रहे कि आखिर सरकार द्वारा पुलिस को दिए जाने वाला पिस्टल प्राइवेट आदमी के पास कैसे पहुंच गया।
फोटो सोशल मीडिया पर आने पर सुगैली पुलिस छानबीन में जुट गई है। बुधवार देर रात वायरल हुए फोटो में आरोपित अपनी आंख के नीचे गाल पर पिस्टल लगाए हुए है। उसे हाथ में लेकर फिल्मी अंदाज में बैठा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई होगी।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट