स्वतंत्रता दिवस से पहले मुंगेर के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मान, राष्ट्रपति ने भेजा प्रतिक चिन्ह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क | मुगेंर के तारापुर के देवगांव निवासी कैलाश राजहंस एवं पढ़भरा गांव के पंचानंद सिंह  के लिए प्रतीक चिन्ह सम्मान के रूप में भेजा है।‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री ने तारापुर के शहीदों की चर्चा की थी| इस बार स्वतंत्रता दिवस से पहले तारापुर अनुमंडल के दो स्वतंत्रा सेनानी को महामहिम राष्ट्रपति  के द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया है, जिससे परिवार के साथ ही तारापुर के लोग अपनी विरासत को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस प्रतीक चिन्ह को  कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए दोनो स्वतंत्रता सेनानियों को देकर सम्मानित किया गया है।तारापुर के एसडीओ वं डीसपी के साथ ही स्थानीय बीडीओ ने दोनो स्वतंत्रता सेनानी के घर जाकर प्रतीक चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान किया।

देश के महामहिम के द्वारा भेजे गए प्रतीक चिन्ह व सम्मान पाकर स्वतंत्रता सेनानी की आंखें छलक आई| साथ ही उन्होंने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि पूरे देश का है। मां भारती की असीम कृपा है की आजादी के लिए हम जंगे मैदान में कूदे थे| लेकिन हमारे कई साथी इस दौरान शहीद हो गए| तभी हमारा देश आजाद  हुआ। स्वतंत्रता सेनानी ने वर्तमान हालात की चर्चा करते हुए कहा कि चारो ओर भ्रष्टाचार के माहौल से उनका दिल दुखी है| लेकिन राष्ट्रपति महोदय के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी के घर तक यह सम्मान पहुंचाना सचमुच ऐतिहासिक है। इससे देश के नौजवानों को भी सीख लेने की जरूरत है। वहीं समाज सेवी चंद्रसिंह राकेश ने बताया कि हमे अपने पुरखों की विरासत पर गर्व है। और जो सम्मान राष्ट्रपति ने प्रदान किया उससे तारापुर की जनता खुश है।

 

Share This Article