भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के महादेव चौक समीप बीते 15 सितंबर की शाम स्वर्ण व्यवसाई से हुए कांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। स्वर्ण व्यवसाई लूट कांड में शामिल तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में लुटेरों के साथ एक लुटे गए चांदी एवं मोबाइल खरीदने वाला भी शामिल है।उनके पास से पुलिस लुटे गए पौने तीन किलो चांदी,तीन मोबाइल एवं 15 हजार रुपए नगद बरामद किया है। बरामद तीन मोबाइलो एक मोबाइल स्वर्ण व्यवसाई से लूटा हुआ है। लुटेरे द्वारा लुटे गए चांदी को पिघला दिया गया था। गिरफ्तार अपराधियों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असुधर गांव निवासी छोटू यादव उर्फ छोटू सम्राट,आयर थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी गोपाल सिंह तथा नारायणपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी अमित सोनार शामिल है। गिरफ्तार अपराधी अमित सोनार भी स्वर्ण व्यवसाई है। गिरफ्तार अमित सोनार द्वारा लूटे गए जेवर एवं गोपाल सिंह द्वारा लूटा गया मोबाइल खरीदा गया था। तीनों की गिरफ्तारी से लूट की तीन अन्य घटना का भी खुलासा हुआ है। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर दी। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि 15 सितंबर की शाम जगदीशपुर के रहने वाले स्वर्ण व्यवसाई अशोक सोनार तीयर थाना क्षेत्र के देवराड़ गांव स्थित अपनी दुकान बंद कर बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। उसी बीच महादेव चौक के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर उनसे करीब 3 किलो चांदी के जेवर और दो मोबाइल लुट लिया गया था। उसके बाद लुटेरों की गिरफ्तारी और लुटे गए जेवर की बरामदगी को लेकर जगदीशपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। मामले की छानबीन में ड्यूटी टीम द्वारा मोबाइल डाटा डंप तैयार कर अपराधियों को चिन्हित किया गया उस आधार पर गुरुवार की रात तीनों की गिरफ्तारी की। साथ ही तीनों के निशानदेही पर लूटे गए पौने तीन किलो चांदी और मोबाइल बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि लूटपाट में दो-तीन और अपराधी का भी नाम आया है। उनकी भी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। एसपी प्रमोद कुमार में बताया कि तीनों से पूछताछ में दो-तीन घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। उस मामले में तीनों को रिमांड किया जा रहा है। गठित टीम में धनगाई थानाध्यक्ष नीतू प्रिया,जगदीशपुर थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह,डिआइयू के ऑफिसर एवं जवान शामिल थे। वही एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मोबाइल लोकेशन और डाटा डंप के आधार पर कांड में शामिल अपराधियों की पहचान की गई।उस आधार पर पहले छोटू यादव उर्फ छोटू सम्राट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने लूट में शामिल होने के बाद स्वीकार करते हुए कहा कि लूटेगा जेवर नारायण को निवासी अमित सोनार एवं मोबाइल श्रीनगर गांव निवासी भोपाल सिंह को बेच दिया है। उसके निशानदेही पर ही अमित सोनार की गिरफ्तारी की गई और उसके पास से लूटे गए पौने तीन किलो चांदी बरामद की गई। जबकि गोपाल सिंह के घर से स्वर्ण व्यवसाई से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर उसे गिरफ्तार कर गया। एसपी ने बताया कि छोटी यादव उर्फ छोटू सम्राट और अमित सोनार द्वारा पूछताछ में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवधर गांव निवासी रोहित कुमार के के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देने के बात कही गई है। उसी आधार पर पुलिस रोहित कुमार की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।