स्वास्थ्य प्रबंधक पर मरीज के परिजन ने लगाया थप्पड़ मारने का आरोप जमकर काटा बवाल

Patna Desk

NEWS PR DESK- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज कदवा में मरीज के परिजन द्वारा आशा के बताएं स्थान पर अल्ट्रासाउंड नहीं कराने के कारण आशा के शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन रवि रश्मि ने मरीज के परिजन को थप्पड़ जड़ दिया।

इस मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा हालांकि मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया अशोक कुमार मेहता के हस्तक्षेप के बाद मामला को शांत कराया गया और परिजनों को आश्वासन दिया गया ।

बसंतपुर गांव निवासी आनंदी मरैया के पुत्री रेखा देवी गर्भावस्था का चेक कराने अपने परिजन गौतम कुमार के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज कदवा पहुंची थी… गौतम कुमार ने रेखा देवी का पर्ची कटा कर हाथ में दे दिया और वह चेकअप कराने अस्पताल के अंदर चली गई ।

उसी समय आशा कर्मी सीता देवी ने गौतम कुमार से कहा कि इस महिला का जांच कराने के लिए हम लेकर आने वाले थे लेकिन आप लेकर आ गए आशा कर्मी ने कहा कि डॉक्टर से दिखाकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए चलिए गौतम कुमार ने कहा कि हम यहां अल्ट्रासाउंड नहीं करायेगे इस बात पर आशा सीता देवी स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रश्मि को बुलाकर मरीज के परिजन को थप्पड़ जड़वा दिया जबकि अस्पताल में सरकारी स्तर पर अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था नहीं है तो फिर आशा किसी दूसरे जगह मरीज को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए दबाव क्यों बनाती है।

इसका सीधा असर कमीशन का चक्कर माना जा रहा है.. वही प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जिस समय यह घटना घटी है उस समय हम ऑपरेशन थिएटर में थे ऑपरेशन कर रहे थे फिर भी जानकारी मिली थी कि नीचे कुछ हंगामा हो रहा है जानकारी के अनुसार हमारे स्वास्थ्य प्रबंधक रवि रश्मि एक मरीज के परिजन को थप्पड़ मार दिया है उसे इस तरह का काम नहीं करना था।

Share This Article