भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय कैलाशपति मिश्र के 100वीं जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं। पटना स्थित बापू सभागार में स्वर्गीय मिश्र की जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जेपी नड्डा शिरकत करेंगे। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने मंगलवार को जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि आगामी 5 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों से भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस दौरान जेपी नड्डा स्वर्गीय मिश्र के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आत्मसात करने के लिए पार्टी के लोगों को संकल्प दिलाएंगे तथा आगामी चुनाव को लेकर कई रणनीतियों पर चर्चा भी की जाएगी। मनोज शर्मा ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के कई बड़े नेता सभी जिलों में जाकर पार्टी पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी, जिला महामंत्री विजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी पुलकित सिंह, विवेक सिंह, संजय केसरी, नगर अध्यक्ष संदीप सोनी, अशोक साह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।