हजरत शाह हसन पीर बाबा के मजार पर हुई चादरपोशी, जलसा और मेले का भव्य आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के मुगलपुरा हुसैनाबाद में हजरत शाह हसन पीरबाबा की दरगाह पर उर्स व कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है, आज के इस आयोजन में चादर पोशी, जलसा और मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दर्जनों कार्यकर्ता अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं। बता दें कि यह उर्स व कव्वाली का कार्यक्रम विगत 83 साल से हजरत शाह हसन पीर बाबा के मजार पर होता चला आ रहा है।

इस बार कव्वाली में चांद कादरी का मुकाबला अजीम नाजा कव्वाल से होने वाली है इसके लिए लोग काफी इंतजार कर रहे हैं ।यह  उर्स का मेला दक्षिणी क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा  आयोजन  है, वहीं प्रशासन की ओर से पूरे मेले ग्राउंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथी हजरत था हसन पीर बाबा की दरगाह को कई रंगीन रोशनी उसे भी सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article