हत्या,रंगदारी सहित अन्य अपराधिक घटना के आरोपित रहे कुख्यात निरंजन यादव की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध को लिया हिरासत में

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला में चौकी नियामतपुर निवासी निरंजन यादव(35) की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी निरंजन पर हत्या,रंगदारी,गोलीबारी करने सहित लगभग आधा दर्जन मामले नाथनगर थाना में दर्ज हैं।

 

घटना देर रात की है निरंजन को गोली पेट में लगी है घटना की सूचना पर नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह और ललमटिया थानाध्यक्ष राजीव रंजन दल बल के साथ मौके पर पहुंची और घायल निरंजन को पुलिस अभिरक्षा में जेएलएनएमसीएच भेजा लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

निरंजन के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया था इसके बाद वह बाइक लेकर घर से निकला था लगभग 20 मिनट बाद उसे गोली मारने की सूचना मिली हत्या की सूचना पर सिटी एसपी मिस्टर राज,डीएसपी टू राकेश कुमार नाथनगर पहुंचे उन्होंने संबंधित अधिकारी को घटना को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए सीसीटीवी में निरंजन के साथ बाइक पर पीछे बैठा दिखा था संदिग्ध, पुलिस ने लिया हिरासत में।

 

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया था घटनास्थल के कुछ दूरी पर एक शांति समिति के सदस्य के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में निरंजन के साथ एक व्यक्ति पीछे बैठा दिखा पुलिस ने रात में ही उस व्यक्ति को उसके घर से दबोच लिया सिटी एसपी और डीएसपी थाने में सघन पूछताछ कर रहे हैं उक्त व्यक्ति का नाम लड्डू बताया जाता है।

लगभग दस साल पहले निरंजन यादव ने सीटीएस रोड में अनिल साह नाम के डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी थी इस कांड में लगभग सात साल तक जेल में रहा था तीन साल पहले यह जेल से बाहर आया था वर्ष 2022 में बच्चों के झुंड पर गोली चला दी थी लेकिन इसकी किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई निरंजन यादव अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति था इस पर हत्या,गोलीबारी रंगदारी सहित अन्य मामले में आरोपित था।

Share This Article