हथियार के बल पर बदमाशो ने किराना दुकान से लूटा तीन हजार रूपए,प्रति माह दस हजार रुपए रंगदारी की भी मांग

Patna Desk

 

भागलपुर: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करेला चौक स्थित एक किराना दुकान से बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर तीन हजार रुपए लूटने और प्रति माह दस हजार रुपए रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है।

किराना दुकानदार पीड़िता पूजा जयसवाल ने थाने में दो नामजद बदमाश के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है पूजा ने दिए आवेदन में लिखा है कि शाम छह बजे करीब मैं करेला चौक स्थित अपने किराना दुकान पर थी।तभी नूरपुर निवासी नीतीश कुमार और नूरपुर राजपूत टोला निवासी विष्णु पासवान उर्फ बीसटकिया आया और दुकान से जबरन समान लेने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो दोनों ने गाली गलौज करते हुए हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखे तीन हजार रूपए लूट लिए और धमकी देते हुए कहा कि अगर दुकान चलाना है तो प्रति माह दस हजार रूपए देने होंगे।नहीं तो तुम्हारे पति को जान से मार देंगे। पीड़िता ने पुलिस से अपने परिवार की सुरक्षा का गुहार लगाया है।वहीं पूजा ने बताया कि पूर्व में भी दो तीन बार उनलोगों ने मेरे साथ ऐसा किया था।हम समझाए भी थे। चौथी बार में हमने थाने में आवेदन दिया है।वहीं इस संबंध मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सत्यता की जांच की जा रही है।घटना सही है या गलत कुख्यात रूपेशवा का भाई है नीतीशबीते 24 जनवरी की रात नाथनगर स्टेशन पर दो युवक प्रिंस और शेखर की राघोपुर टीकर गांव निवासी कुख्यात मनुआ यादव और नूरपुर निवासी रूपेश यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस कांड में पुलिस ने मनुआ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।लेकिन दो माह बीतने को है , लेकिन रूपेश यादव अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। किराना दुकानदार पूजा जयसवाल के दुकान से जबरन तीन हजार लूटने मामले में रूपेश का भाई नीतीश कुमार शामिल है। विष्णु पासवान पर भी ललमटिया और मधुसूदनपुर थाने में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share This Article