नालंदा : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि एनडीए बिहार में 40 सीटें जीत रही है। उन्होंने इंडिया गठबंधन पर आरोप लगाया कि वह “सफेद झूठ” बोल रहें है। नालंदा से जीत का विश्वास जताते हुए मांझी ने कहा, “इंडिया गठबंधन का नालंदा से जीतने का कोई सवाल ही नहीं है। हम लोग हर हालात में नालंदा जीतेंगे और काफी वोटों से जीतेंगे। पिछली बार से भी अधिक वोटों से इस बार जीत हासिल करेंगे।”
राजद प्रवक्ता मनोज झा के उस बयान पर पलटवार करते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी को प्रायश्चित के लिए कन्याकुमारी जा रहे हैं, पर मांझी ने कहा कि हम हर बेतुकी बात का जवाब नहीं दे सकते। वे सब बेतुकी की बातें कर रहे हैं।जीतन राम मांझी श्रवण कुमार और लवली आनंद के साथ चुनाव प्रचार करने काराकाट गए थे। वापस लौटते समय उनका हेलीकॉप्टर श्रवण कुमार को नालंदा में उतारने के लिए रुका था, इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। वही श्रवण कुमार ने कहा, “एनडीए में कोई बौखलाहट नहीं है। हम आराम से चुनाव जीतेंगे। अभी तक 6 चरणों के मतदान हुए हैं और हम भारी बहुमत से जीतेंगे। एनडीए की सरकार बनेगी।”श्रवण कुमार ने कहा, “एनडीए की दिल्ली में सरकार बनना तय है, इसे कोई नहीं रोक सकता। विपक्ष जो भी कहे, लेकिन हमने जनता के लिए बहुत काम किया है।”