हरियाणा में बोले तेजस्वी, JDU, शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल ने लोकतंत्र बचाने के लिए NDA का साथ छोड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती मनाने के लिए बुलाई गई इनलोद (इंडियन नेशनल लोक दल) की रैली में तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर झूठे दावे करने का आरोप लगाया। बता दें कि तेजस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ हरियाणा पहुंचे हैं, जहां वह जयंती में शामिल हुए।

तेजस्वी बोले कि बीजेपी का मतलब ‘बड़का झूठा पार्टी’ होता है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पुर्णिया में अपनी हालिया रैली में शहर के एयरपोर्ट के बारे में कहा जबकि वहां कोई एयरपोर्ट है ही नहीं। हरियाणा के फतेहाबाद शहर में आयोजित इस रैली में मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत भी मौजूद थे।

तेजस्वी ने अपने संबोधन में इस ओर ध्यान दिलाया कि ये सभी लोग एनडीए का हिस्सा था, लेकिन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन का साथ छोड़ दिया। तेजस्वी यादव बोले, “एनडीए अब कहा हैं?

Share This Article