हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मोहर्रम, निकाले गए ताजिया जुलूस, युवाओं ने लाठी-डंडे एवं पारंपरिक शस्त्रों से दिखाए करतब

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दो साल बाद शहर में काफी हर्षोल्लास के साथ मोहर्रम का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के कई मुहल्लों से ताजिया जुलूस भी निकाला गया। पर्व को लेकर विभिन्न इदगाहों से जुलूस निकला गया। जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के धर्मावलंबी शामिल थे। यह जुलूस विभिन्न मार्गों से होकर देर रात शाहजंगी तालाब में विसर्जित होगा।

आज दसवीं के विशाल जुलूस में पहलम किया गया साथ ही इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी-डंडे से  करतब दिखाए। इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई थी। दरअसल कोरोना के बाद पिछले 2 साल से मोहर्रम जुलूस नहीं निकाला जा सका था ना ही कोई सार्वजनिक गतिविधियां हो रही थी लेकिन इस बार सभी अखाड़ों में जुलूस को लेकर अच्छी तैयारियां की गई थी  और भीड़ भी अच्छी खासी थी। इसको लेकर प्रशासन ने भी पूरी प्रशासनिक तैयारी कर रखी थी।

जुलूस के लिए वैकल्पिक यातायात व्यवस्था भी की गई थी तथा शहर के रूट चार्ट  मैं भी फेरबदल किया गया था जिससे पैकरो को कोई परेशानी ना हो  वहीं शहर के कई वरिष्ठ पदाधिकारी  कई पहलुओं पर ध्यान देते हुए पैकरो को कोई परेशानी ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा गया था। सुरक्षा को लेकर प्रशासन की नजर चप्पे-चप्पे पर थी, जहां एक तरफ अतिरिक्त बल बढ़ा दिया गया था वहीं शहर के कोने कोने में सीसीटीवी कैमरे से भी लगाकर निगरानी की जा रही थी।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article