हल्की सी वारिश में ही नवटोलिया गांव की स्थिति हो जाती है नारकीय, स्थानीय प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान।

Patna Desk

 

भागलपुर जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजंगी पंचायत नवटोलिया गांव के लोग नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर हैं. गांव जलजमाव से पूरी तरह प्रभावित है!

थोड़ी बारिष में ही यहाँ मुख्य मार्ग पर जलजमाव के साथ सभी घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर जाता है, जिससे जनजीवन बाधित हो जाती है. जल जमाव के कारण आसपास के गांव के छोटे-मोटे (सब्जी,फल,कपड़ा आदि) विक्रेता अपनी दुकान नहीं लगा पा रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित विधायक, सांसद को दी, पर किसी ने इनका हाल जानने नहीं आया. इस गांव के लगभग 50 से ज्यादा घरों में बारिश का गंदा पानी घुसा हुआ है, साथ ही लगभग 20 गाँवों को जोड़नेवाली बादरपुर- शाहजंगी सड़क पानी में डूब गई है। लगभग 25 हजार आबादी का आवागमन पिछले एक माह से ठप है। बच्चों का स्कूल जाना व रोजमर्रा के कार्य के लिए लोग आवागमन नहीं कर पाते है ! नाला बंद होने और निकासी बंद होने के कारण पानी से सड़क भरा हुआ है! लंबे समय से नाले व सड़क पर गंदा पानी जमा होने के कारण महामारी की आशंका है। कई बच्चे और बड़े मच्छर जनित बीमारी के प्रकोप में है! यहां के स्थानीय ग्रामीण बद से बदतर जिवनयापन करने पर मजबूर हैं।

इस संकट की घड़ी में एमआईएम के प्रदेश सचिव संजीव सुमन ने आज अपनी टीम के साथ शाहजंगी पंचायत का दौरा किया. इस दौरान श्री सुमन ने कहा कि आज दुनिया चांद पर जमीन खरीद रही है और भागलपुर स्मार्ट सिटी कहे जाने वाले शहर के निकट स्थित शाहजंगी नवटोलिया पंचायत का ये हाल बिल्कुल शर्मनाक है.

पार्टी के अधिकारी होने के नाते सामाजिक सुविधा-असुविधा को देखते हुए हमने निर्णय किया है कि जल्द ही इस समस्या को लेकर जिलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला के वरीय पदाधिकारियों को ज्ञापन सौपूंगा. मौके पर AIMIM के जिलाध्यक्ष हाजी शाहीन, युवा जिला उपाध्यक्ष जोहर शाहिद, जिला प्रवक्ता शम्स तबरेज, राशिद, शाहजहां, नावेद आर्फ़ी, अहमद मुशर्रफ़, सैय्यद सऊद अख्तर, डॉ. मनीष राज, कृष्णा, अनादि, मुकेश, संतोष आदि मौजूद रहे.

Share This Article