बिहार के आरा में एक हवलदार के बेटे की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है.जहां मृतक के परिजन उसके दोस्तों पर ही मामूली विवाद को लेकर निर्मम हत्या करने का आरोप लगा रहे है.घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के चंदवा बांध स्थित दलपतपुर नदी के पास की है.बताया जा रहा है कि मृत युवक पिछले शुक्रवार को अपने घर से दोस्तों के साथ निकला था.
इसके बाद से वह घर नहीं आया.वही आज उसका शव नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध स्थित दलपतपुर नदी के गहरे पानी से चोकर के बोरे में बंद मिला है.मृत युवक के शरीर पर गोली लगने और चेहरा के साथ पूरे बॉडी पर जले का निशान हैं.जिसको लेकर लोगों का कहना है कि मृतक को उसके दोस्तों द्वारा तीन दिन पहले घर से बहाना बनाकर बुलाया गया.इसके बाद उसे सुनसान जगह ले जाकर तीन गोली मारी गई.फिर उसके चेहरे और शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया और बाद में बदमाशों ने चोकर के बोरे में शव को बांध नदी के गहरे पानी में फेंक दिया.फिर हत्यारोपी एक एक कर मौके से फरार हो गए.मृतक मूलरूप से बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरख गांव निवासी नागेन्द्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र ओमकेश सिंह है.जो वर्तमान में आरा के नवादा थाना क्षेत्र के उमानगर मुहल्ला स्थित किराए के मकान में पूरे परिवार के साथ रहता था और वो बीए पार्ट वन का छात्र भी था.मृतक के पिता नागेन्द्र सिंह सहरसा जिले में बिहार पुलिस में बतौर हवलदार के पद पर कार्यरत हैं.इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है.फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है.मृतक के ममेरे भाई विकास कुमार की मानें तो उनका भाई ओमकेश सिंह पिछले 24 तारीख को दोपहर एक बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था.जब देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला.इसके बाद परिजन इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी और उसके दोस्त सुमित का नाम बताया जिसके साथ वो घर से निकला था.पुलिस ने जब सुमित से पुछताछ किया तो उसने उसे मझौआ बांध के पास छोड़ने की बात बताई.करीब तीन दिनों तक खोजबीन के बाद आज उसका शव नदी के गहरे पानी में चोकर के बोरे से बरामद किया गया है.मेरे भाई के शरीर पर गोली मारने और पेट्रोल छिड़क उसके शरीर को विभत्स तरीके से जलाकर हत्या किया गया है.हालांकि मृतक के ममेरे भाई विकास कुमार ने मामूली विवाद में उसके दोस्तों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.जबकि मृतक की बहन अन्नु कुमारी ने मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे भाई को उसके दोस्तों के द्वारा घर से बुलाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है.वही इस हत्या की घटना के बाद मामले की छानबीन में जुटे नगर थाना में तैनात एसआई मोहम्मद अली से जब घटना के बारे में पूछा गया तो वरीय अधिकारीयों का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया.बहरहाल इस निर्मम हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।