हाईटेंशन की चपेट में आकर एम्बुलेंस चालक की मौत, प्रसव पीड़ित महिला को लेने गया था एम्बुलेंस।

Patna Desk

 

हाईटेंशन की चपेट में आकर एम्बुलेंस चालक की मौत। प्रसव पीड़ित महिला को लेने गया था एम्बुलेंस । 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आया चालक विजय कुमार। पताही की घटना।

बिजली की झुलते तार की चपेट में आकर एक निर्दोष की जान चली गयी है। मामला पूर्वी चम्पारण जिला के पताही की है। पताही पीएसी में कार्यरत एम्बुलेन्स के चालक बगल के पताही गांव में प्रसव पीडित महिला को लाने के लिए गये थे। घर के दरवाजे पर एम्बुलेन्स खडा किया और गेट खोला की झुलते तार की चपेट में चालक विजय कुमार आ गया। तार उसके चेहरे से सट गया और फिर गर्दन में फंस गया,जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गयी है। घटना के तत्काल बाद सहकर्मियों ने किसू तरह आनन फानन में गिरे विजय कुमार को पताही पीएचसी लाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद एक सहकर्मी की हालत गम्भीर बनी हुई है। जो सहकर्मी के मौत से सदमें में आ गया है। सदमे में आये सहकर्मी का इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

Share This Article