हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया जुलूस, करंट लगने से 4 लोग झुलसे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के वैशाली से है। जहां जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार से ताजिया जुलूस में शामिल ट्रॉली सट गया। जिसके कारण ट्रॉली में बिजली का करंट आ गया। करंट लगने से एक बालक समेत चार लोग झुलस गए। जिसे आनन-फानन में चार लोगों को हाजीपुर नगर के मड़ई मोहल्ला स्थित है। एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना बग़दुल्हन मोहल्ला की है।

वहीं 3 लोगों को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बागदुल्हन मोहल्ला से ताजिया जुलूस निकाली जा रही थी। उसी दौरान 11000 वोल्ट के तार से ताजिया जुलूस में शामिल ट्रॉली बिजली के तार के संपर्क में आ गया और 7 लोग झुलस गए।

झुलसे लोगों में नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन मोहल्ला निवासी नसीर अली का बेटा 16 वर्षीय निजामुद्दीन,इकराम का बेटा 19 वर्षीय मोहम्मद अमन,मोहम्मद मंजूर का बेटा 30 वर्षीय मोहम्मद प्यारे,लालबाबू का बेटा 35 वर्षीय मोहम्मद ईरशाद, मोहम्मद असफाक का बेटा 14 वर्षीय मोहम्मद अरमान,मोहम्मद सलीम का बेटा 28 वर्षीय मोहम्मद नौशाद और मोहम्मद सज्जाद का बेटा 18 वर्षीय मोहम्मद ईरशाद शामिल है।

Share This Article