हाय रे व्यवस्था! इस थाने में घुस गया बारिश का पानी, आम लोगों के साथ पुलिसवाले भी हैं परेशान

Sanjeev Shrivastava

धर्मेन्द्र कुमार

मोतीहारीः झमाझम बारिश ने नगर पंचायत के विकास की पोल खुल गई है। यहां बारिश के कारण हुए जलजमाव के कारण कई मोहल्लों में पानी जमा हो गया है। जिससे लोग परेशान हैं। वहीं इस परेशानी का सामना पुलिसकर्मियों को भी उठाना पड़ रहा है। नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश का पानी थाने में घुस गया है। यहां काम कर रहे पुलिसकर्मी इसी बारिश के पानी में काम करने को मजबूर हैं।

 इस वर्ष जो बारिश हुई है इसके वजह से चकिया नगर पंचायत क्षेत्र के लगभग 70 प्रतिशत आबादी बारिश के पानी से प्रभावित हो गया है। घरों से निकलना दुश्वार हो गया है। आम जनता की तो बात छोड़िए देखिए थाना भी पानी से भर गया है। बारिश का पानी चकिया थाना में रहने वाले गार्ड, जिस रूम में रहते हैं उस रूम के अंदर भी बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है। पुलिसकर्मी बताते हैं कि यहां बहुत विषैले सांप और जीव भी आ रहा है जिस के वजह से बहुत ही डर लग रहा है। खाना बनाने वाला रसोई घर में भी पानी प्रवेश कर गया है बहुत कठिनाइयों के बाद खाना पक रहा है। आप समझ सकते हैं कि कितनी कठिनाइयों का सामना करने के बाद चकिया पुलिसकर्मी अपना ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं।

सरकार की ध्यान कब आकृष्ट होगी की चकिया थाना का अपना भवन होगा और इन सब कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े, आमजन को कोई परेशानी ना हो और इस पानी से कैसे छुटकारा मिले। इसकी व्यवस्था चकिया नगर पंचायत यथाशीघ्र करें जब दूसरों की रक्षा और सुरक्षा करने वाले हैं सुरक्षित नहीं रहेंगे तो फिर वह अपना कार्य कैसे करेंगे।

Share This Article