बाढ़ः बाढ़ थाना क्षेत्र के हरौली गांव में उस समय हाहाकार मच गया। जब दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह शव को बाहर निकाला गया। मामले में बताया गया कि सड़क किनारे गहरा गड्ढा बना हुआ था। जिसमें बारिश का पानी जमा था। इसी गड्ढे में दोनों गिर गए थे।
पुलिस के अनुसार दोनों बच्चों की पहचान अमित कुमार 10 साल, सुबोध कुमार 12 साल के रूप में की है। वहीं परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे खेलने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान अमित कुमार सड़क के किनारे बने गड्ढे में स्नान करने लगा और डूबने लगा। जिसको देख सुबोध कुमार गड्ढे में कूदकर उसे बचाने लगा।परंतु का बचा नहीं पाया। और दोनों ही गड्ढे में डूब गए। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह शव को बाहर निकाला गया। शव के बाहर निकलते ही परिजनों के आंसू थम नहीं रहे थे। वही चीख पुकार के बीच दोनों बालकों का शव बाढ़ अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
किसकी लापरवाही
सड़क किनारे इतना गहरा गड्ढा होना, जिसमें डूबने से किसी की मौत हो जाए। यह कई सवाल खड़े करता है कि आखिर कैसे और किसकी लापरवाही से इतना बड़ा गड्ढा बना था कि जिसमें एक साथ दो मासूम जान चली गई।