हीट-वेव प्रदूषण से बचाव एवं जलवायु परिवर्तन पर आयोजित किया बैठक

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर‌ मंगलवार को हीट-वेव प्रदूषण से बचाव एवं जलवायु परिवर्तन पर बैठक आहूत की गई। जिसमें डॉक्टर मीना कुमारी सिविल सर्जन, कैमूर, डॉक्टर सत्यस्वरूप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कैमूर प्रभात कुमार जिला लेखा प्रबंधक कैमूर, जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन कैमूर।

 

जिला अनुऋवण पदाधिकारी कैमूर एवं सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक,प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, सीएचवो, एएनएम उपस्थित हुई। उक्त बैठक में हिट-वेव।

 

प्रदूषण से बचाव के उपाय एवं तौर तरीका बताया गया। उक्त बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति, कैमूर द्वारा सभी प्रखंडों को नीम का पेड़ 2, पीपल का पेड़ 1, पाकड़ का पेड़ 1, मोनेश्री का एक-एक पेड़ उपलब्ध कराया गया है.

Share This Article