हुसैन या अली की सदाएं बुलंद कर लोगों ने शहीदों को किया याद

Patna Desk

 

भागलपुर में मुहर्रम को लेकर शिया समुदाय की ओर से आलम का जुलूस निकाला गया इस दौरान हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया गया या हुसैन या अली की सदाएं बुलंद कर लोगों ने शहीदों को याद किया। वहीं असानंदपुर बड़ा इमामबाड़ा से निकले अलम के जुलूस में विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए। वहीं जुलूस में शामिल अकीदतमंद कर्बला के शहीदों को याद करते हुए उनकी शान में नौहा पढ़ते दिखे।भागलपुर शिया वक्फ कमेटी की ओर से मुहर्रम पर असानंदपुर बड़ा इमामबाड़ा से सुबह 11 बजे अलम जुलूस निकाला गया। कमेटी के अध्यक्ष सैयद जीजाह हुसैन ने बताया कि यह जुलूस मुस्लिम हाईस्कूल होते हुए शहजंगी कर्बला जाएगा। जहां विदाई मजलिस के बाद जुलूस की समाप्ति होगी।

Share This Article