हेमंत सरकार के खिलाफ शुरू हुआ आंदोलन, BJP ने कैंडल मार्च कर जताया विरोध

Sanjeev Shrivastava

BOKARO : भाजपा नेता त्रिलोचन झा के नेतृत्व में बुधवार को मामरकुदर में देर रात कैण्डल मार्च निकालकर झामुमो सरकार का जमकर विरोध किया गया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के साथ ही सरकार के कार्यों को लेकर नारेबाजी की।

दरअसल चंदनकियारी में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कॉलेज पर रोक लगाने के विरोध में। भाजपा नेता त्रिलोचन झा के नेतृत्व में बुधवार को मामरकुदर में देर रात कैण्डल मार्च निकालकर हेमंत सरकार का जमकर विरोध किया गया। इस संबंध में त्रिलोचन झा ने मामरकुदर में जमा जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा माना जाता है। इस परिस्थिति को समझते हुए पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अमर कुमार बाउरी के काफी प्रयास के बाद चंदनकियारी के घोड़ागाड़ा में इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण की मंजूरी मिली थी।

लेकिन हेमंत सरकार इस कॉलेज को बंद कराने पर आमादा हैं। जबकी अल्प शिक्षित शिक्षा मंत्री भला उच्च शिक्षा के संबंध में क्या जाने। भाजपा हर क्षेत्र में विकास चाहती है। झामुमो को यहां की जनता पहचान चुकी है। इनकी शिक्षा विरोधी नीति को यहां की जनता किसी भी रूप में पनपने नहीं देगी। वहीं इस कैंडल मार्च के दौरान कंचन माहथा, उमेश राय, शत्रुघन महतो, जिमी सहिस, बसंत माह था, बब्लू राय, गोरांगो सहिस, करण गोराई, विजय गोप, विकास कुमार आदि लोग शामिल रहे।

शशिकांत, संवाददाता, बोकारो

Share This Article