NEWSPR डेस्क। जैसे को तैसा वाली कहावत आपने सुनी होगी। भारत में इस तरह के कई किस्से देखने और सुनने को मिलते। इसी में एक नया किस्सा सामने आया है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने लाइनमैन का चालान काट दिया। जिसके बाद क्या था लाइनमैन ने चोरी से ली जा रही पुलिस चौकी की बिजली ही गुल कर दी। जिसके बाद ये खबर वायरल हो गई।
घटना यूपी बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर पुलिस चौकी में घटी है। जहां दारोगा को बिजली मैन का चालान काटना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा कि लाइनमैन ने हेलमेट नहीं पहना था इसलिए उसका चालान काटा गया था। जिसके बाद लाइनमैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस चौकी पर बिना बिजली कनेक्शन के चलाई जा रही बिजली के केबल को काट दिया। इस मामले को लेकर हांलाकि जांच के आदेश दिए गए हैं। पर मामला काफी हांस्यपद और चौंकाने वाला है। लाइनमैन ने जब बिजली काटी तो पुलिस भी इसका विरोध नहीं कर पाई। उसका कारण था कि पुलिस वाले अवैध बिजली इस्तेमाल कर रहे थे और बिजली कटने पर किसी तरह का कोई विरोध भी नहीं कर सके। भीषण गर्मी में पुलिस चौकी अंधेरे में रही और रात भर पुलिस वाले गर्मी में भटकते रहे।
इस पूरे मामले को लेकर बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर संजय जैन ने बताया कि, एक पुलिस चौकी की बिजली काटने का मामला उनके संज्ञान में आया है। जिसकी जांच कराई जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर क्यों बिजली काटी गई. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि हेलमेट नहीं पहनने के कारण पुलिस ने लाइनमैन के 500 रुपए का चालान काटा था। जिसेक बाद उसने पूरे पुलिस चौकी की ही बिजली काट दी।